जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में दो घायल

अस्पताल में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं रहने की वजह से घायल मरीज को होती है परेशानी

मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

बेलारी थाना क्षेत्र के जमुआहा वार्ड आठ में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर नवीन कुमार भारती ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। अस्पताल में एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं रहने की वजह घायल मरीज को प्राइवेट ऑटो से इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा लेकर जाते परिजन।

बताया गया कि एक पक्ष के नुनूलाल यादव और दूसरा पक्ष के भूपेन यादव के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है। एक पक्ष के घायल नुनुलाल यादव के बहु सुलेखा देवी ने आरोप लगाते हुए बताया खेत में गेंहू लगा हुआ था। दूसरा पक्ष के भूपेन यादव , जय कृष्ण यादव, पवन यादव , पंकज यादव , प्रदीप यादव अन्य खेत में लगे गेहूं के फसल को मशीन द्वारा कटा रहे थे। मेरे ससुर नुनूलाल यादव को जानकारी मिलते ही गेहूं काटने से मना किया तो गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे । मारपीट की घटना में नुनूलाल यादव और मनोज यादव घायल हो गए। परिजनों ने इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए नुनूलाल यादव और मनोज यादव को सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया जमीन विवाद को लेकर मारपीट की जानकारी मिली आवेदन मिलते ही जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

Comments (0)
Add Comment