अफजल राज/पुरैनी,मधेपुरा/ जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी थाना क्षेत्र के भटौनी पूर्वी टोला वार्ड नंबर 4 से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने 180 किलोग्राम गांजा बरामद किया है जिसका अनुमानित कीमत करीब 18 लाख बताया जा रहा है। पुलिस ने संबंध में 1 लोग को गिरफ्तार भी कर लिया। तस्कर एंबुलेंस का उपयोग कर गांजा की तस्करी कर रहा था।
जानकारी के अनुसार पुरैनी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरैनी प्रखंड के भटौली पूर्वी टोला वार्ड 4 के सुनील मंडल के द्वारा एंबुलेंस से गांजा मंगवा कर बिक्री किया जाता है इसी सूचना के आधार पर पुलिस आज इस बात की सत्यता जांच के लिए पहुंची तो वह सही निकला फिर पुलिस ने इसे घेराबंदी करना शुरू किया तो सुनील मंडल उर्फ सोनम एवं गाड़ी के चालक मक्के के खेत में घुसकर भागने लगा। पुलिस द्वारा गाड़ी के चालक को खदेड़कर पकड़ लिया गया तथा एंबुलेंस को अपने कब्जे में लाकर अगल-बगल खोजबीन शुरू किया गया तो बगल में रखे भूसा में गांजा को छुपा पर छुपा कर रखा गया था।
पुलिस द्वारा गांजा के बड़े पैकेट 12 किलोग्राम का 4 पीस, मीडियम पैकेट 7 किलोग्राम का 11 पीस, छोटा पैकेट 3 किलोग्राम का वजन लगभग 180 किलोग्राम है ।बाजार में गांजा का अनुमानित मूल्य 18 लाख बताया जा रहा है।
पुलिस द्वारा इतने बड़े मात्रा में गांजा के बरामदगी के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है ।हर और इस बात की चर्चा हो रही है कि पुलिस द्वारा भारी मात्रा में गांजा को बरामद किया गया है ।वहीं पुलिस ने कहा है कि इस मामले में पुलिस और भी तफ्तीश कर रही है इस कार्य में जो भी लोग और लिफ्त है पुलिस उसे गिरफ्तार करेगी।