Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

प्राचार्य के खिलाफ सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

:: भीमपुर मध्य विद्यालय से जुड़ा मामला :: रजिस्ट्रेशन में अधिक राशि लेने का आरोप

- Sponsored -

बलुआ बाजार(सुपौल)। छातापुर प्रखंड क्षेत्र के भीमपुर मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। फार्म भरने और रजिस्ट्रेशन में अधिक रुपये लिए जाने को लेकर आक्रोशित छात्रों ने स्कूल के सामने एनएच 57 को जामकर प्रदर्शन किया। जाम की सूचना पर बीईओ पुलिस के साथ पहुंचे और आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा बुझाकर शांत किया। आधे घंटे बाद सड़क जाम खत्म हुआ।

दसवीं कक्षा के आक्रोशित छात्र-छात्रा संजू, लाडली, सपना, शबनम, चांदनी, अंजू, अंजलि, कोशिका, पुनिता, सुनीता, सोनू, मिथिलेश, नीतीश, उदयचंद, प्रभाष आदि ने बताया कि प्राचार्य विपिन चौधरी फार्म भरने और रजिस्ट्रेशन के लिये अधिक रुपये ले रहे हैं। कक्षा 9 वीं में रजिस्ट्रेशन व कक्षा 10 में फार्म भरने के एवज में जेनरल के लिए 1010 रुपए और आरक्षित कोटे के लिए 895 रुपये लेने का प्रावधान है। उनसे 1300 से 1400 रुपया लिया जा रहा है। हमलोगों की रसीद भी नहीं दी जाती है। प्राचार्य का कहना है कि रासीद अभी नहीं है, बाद में मिलेगा। छात्रों ने इसके अलावे स्कूल की विधि व्यवस्था और पठन-पाठन पर भी सवाल उठाया।

विज्ञापन

विज्ञापन

उधर, प्राचार्य विपिन कुमार ने बताया कि मंगलवार से फॉर्म भरा जा रहा है। जाति प्रमाणपत्र लगाने पर ही छूट मिलेगी। फॉर्म का रेट ऑनलाइन लगाकर जेनरल के लिए 1100 रुपये ओर आरक्षित के लिए 1000 रुपये है। छात्र की 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर उसका नाम काटने का आदेश है। बीईओ प्रभा कुमारी ने बच्चों को समझा कर मामला को शांत किया और बच्चों से जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को आश्वसन दिया कि नियम के अनुसार ही पैसा लिया जाएगा।

बीईओ ने बताया कि एचएम से बात कर उन्हें हिदायत भी दी गई है। फॉर्म में बच्चों को कितना पैसा देना है, उसके लिये सूचनापट लगाने को कहा गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.