राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के निजी एवं सरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक स्थित आवासीय मां भवानी कोचिंग सेंटर एवं हायर एजुकेशन के लिए चर्चित फाउंडेशन क्लासेज प्रांगण में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर मनाया गया।
इस दौरान फाउंडेशन क्लासेज में प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, प्राचार्य प्रो सुरेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, डॉ प्रदीप कुमार के सहित बच्चों के द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर मनाया गया . इस मौके पर महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल सूर्यगंज में भी प्राचार्य ताहिर हुसैन की अगुवाई में बच्चों के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। मौके पर अपने संबोधन में श्री प्रभाकर ने कहा कि छात्र- छात्राओं को अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए वह अपने माता-पिता सहित गुरुओं का आदर करें एवं उनके बताए मार्ग पर चलें। शिक्षक नवीन कुमार ने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती के समान होता है जो जलकर अपने विद्यार्थियों को प्रकाशित करने का कार्य करता है अतः उनके सम्मान में कभी कमी नहीं होनी चाहिए।
शिक्षक दीपक कुमार ने कहा कि हमें देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कदमों पर चलना चाहिए और अपना नाम रौशन करना चाहिए।निलेश कुमार निराला ने विद्यार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को स्वयं अध्ययन पर ज्यादा जोड़ देना चाहिए।कहा कि कोचिंग संस्थान में प्रत्येक वर्ष नवोदय ,सैनिक, सिमुलतला में परिणाम देकर इस क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बना ली है ।उन्होंने कहा कि तमाम अभिभावकों को इस कोचिंग में अपने बच्चों को अवश्य पढ़ना चाहिए। मौके पर अपने संबोधन में प्रखंड प्रमुख शशि कुमार ने कहा कि फाऊंडेशन क्लासेस इस क्षेत्र में अपना एक अलग ही पहचान बना ली है। फाऊंडेशन क्लासेस के लगभग 250 बच्चों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख शशि कुमार ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है। वह अपनी पढ़ाई को इस कदर करें कि उसे मंजिल की प्राप्ति करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। मौके पर लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक भाव नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को शाम तक बांधे रखा।
मौके पर फाऊंडेशन क्लासेस के डायरेक्टर सुरेश कुमार ने अतिथियों को माला, डायरी एवं सोल देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक अमरेंद्र कुमार ,प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार प्रभाकर, पशु चिकत्सक प्रदीप कुमार ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सिकंदर राणा कर रहे थे। वही सूर्यगंज स्थित महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर नाटक” बेटी तेरी ऐसी कहानी” का सफल मंचन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन औराही एकपरहा के मुखिया प्रतिनिधि रूपेश कुमार सिंह ने किया। मौके पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन प्रखंड इकाई गम्हरिया के तमाम सदस्यों सहित मुखिया प्रतिनिधि एवं प्रखंड प्रमुख शशि कुमार को विद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन और प्राचार्य बसंत कुमार सिंह ने शाल व माला देकर सम्मानित किया। ।