राजीव कुमार/गम्हरिया,मधेपुरा/ गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के भेलवा पंचायत के श्यामनगर सगहा गांव में महाविष्णु यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व बुधवार को शोभायात्रा निकाला गया।
बताया गया कि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर देवकीनंदन दास जी महाराज की अगुवाई में आगामी 24 फरवरी 2023 से महाविष्णु यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्यामनगर सगहा गांव में किया जाना है। जिसको लेकर बुधवार को यज्ञ स्थल पर पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वज स्थापित किया गया है।
जानकारी देते हुए श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर देवकीनंदन दास जी महाराज ने बताया कि आम आवाम एवं क्षेत्र की शांति और अमन चैन एवं समाज मे फैले आपसी द्वेष को मिटाने को लेकर हम अयोध्या हनुमानगढ़ी से अपने जन्म स्थान श्यामनगर सगहा पहुंचकर यज्ञ करने की घोषणा किए है ताकि समाज में शांति स्थापित हो सके और वातावरण में श्री राम नाम की गुंज स्थापित हो सके। इसलिए शोभायात्रा निकालकर लोगों को इस बात की जानकारी दी गई है कि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर देवकीनंदन दास जी महाराज अयोध्या वाले के सानिध्य में इस महाविष्णु यज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा का आज की तिथि से ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया जा चुका है जिसमें श्रद्धालु पहुंचकर पुण्य का भागीदार बने।
शोभा यात्रा यज्ञ स्थल श्याम नगर सगहा से एकपरहा होते हुए गम्हरिया बाजार एवं भेलवा बभनी होते हुए यज्ञ स्थल तक गया ।
शोभायात्रा में प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि नरेंद्र यादव ,सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, बभनी पंचायत के मुखिया दीप नारायण यादव, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, सरपंच राजा झा, जाप अध्यक्ष उमेश कुमार यादव, अमरेंद्र सिंह, लड्डू सिंह, गुड्डू सिंह, आशीष सिंह,प्रभाष यादव, उप मुखिया विनोद पासवान, पप्पू कुमार सहित दर्जनों की संख्या में श्रद्धलुओं ने शोभायात्रा में भाग लिया।