त्रिवेणीगंज, जदिया/सुपौल/ जिले के जदिया में चोरों का हौसला इस कदर बुलंद है कि अज्ञात चोरों ने शनिवार की देर रात दो कपड़ा दुकान से नगद छह लाख बीस हजार रुपए के चोरी की घटना को अंजाम दिया। जबकि थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुई इस चोरी के घटना की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इस चोरी की घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल व्यापत है।
घटना के संबंध में माँ गायत्री वस्त्रालय के मालिक सुनील अग्रवाल ने बताया कि देर रात में अज्ञात चोरों ने दुकान में लगे टिन का चादरा हटाकर कर दुकान में प्रवेश कर गया और गल्ले तोड़कर कर छह लाख रुपये नगद की चोरी कर लिया। जबकि चोरों ने नगद के अलावे कपड़ा पर हाथ तक नहीं लगाया। लेकिन गल्ले में रखे नगद रुपये लेकर फरार हो गए। अज्ञात चोरों यही तक नहीं रुके बगल के भी अरविंद वस्त्रालय को भी अपना निशाना बना लिया और दुकान में घुसकर 20 हजार रुपए नगद चोरी की घटना को अंजाम भी अंजाम दे दिया। दुकान के मालिक अरविंद चौधरी ने बताया कि पीछे से दुकान में घुसकर गल्ला में रखा बीस हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गया। दुकानदार जब सुबह में दुकान पर पहुंचा तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। हालांकि दोनों पीड़ित कपड़ा दुकानदार ने चोरी की घटना की सूचना जदिया पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची जदिया पुलिस ने घटना की छानबीन में जुट गई है। साथ ही पुलिस अगल-बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे को कंगाल रही है। इस चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
वही व्यवसाययों ने बताया कि रात्रि में पुलिस गश्ती में शिथिलता ही चोरी की घटना का कारण है। बहरहाल चोरों ने जदिया पुलिस की नींद को हराम कर रख दी है।
खैर चोरी की घटना के लेकर जितनी मुँह उतरी बातें हो रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस अगल-बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही हैं। साथ ही रात्रि गश्ती में तेजी लाने को कहा गया है और जदिया बाजार में चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।