सिंहेश्वर,मधेपुरा/थाना क्षेत्र के सिंहेश्वर- मधेपुरा पथ स्थित झिटकिया के समीप टाटा मोटर के सामने तीन बाईक सवार अपराधियों ने सोमवार के देर शाम लूटपाट कि घटना को अंजाम दिया. हालांकि डिलीवरी ब्वॉय ने साहस कर पुलिस को सुचना दी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक अपराधी को खदेड़कर पकड़ लिया.
इस बाबत पीड़ित गम्हरिया निवासी सुमन कुमार जो मोबाइल एसेसरीज का डिलेवरी का कार्य करता है ने पुलिस को बताया कि सोमवार को लगभग नौ बजे रात्रि में मोबाइल एसेसरीज का मार्केटिंग कर सिंहेश्वर से मधेपुरा जा रहा था. रास्ते में झिटकिया टाटा शोरूम के पास अज्ञात तीन अपराधी कर्मी एक काले रंग की बिना नंबर के स्प्लेंडर से हमें ओवरटेक कर मेरे ऊपर चाकू तानकर रोकने को कहा और बोला कि रोको नहीं तो गोली मार देंगे. डर से मैं अपनी गाड़ी को रोक दिया. मेरे गला पर एक अपराधी चाकू सटा दिया और दूसरे ने मेरी जींस के पैकेट से मेरा एक मोबाइल और पीछे के पैकेट से पर्स निकाल लिया. पर्स में मार्केटिंग किया हुआ 14 हजार रुपया नगद, आधार कार्ड, पैन कार्ड था. निकालने के बाद तीनों अपराधी बोले कि चुपचाप चले जाओ नहीं तो गोली मार देंगे.
बताया तीनों अपराधी मोटरसाइकिल घुमाकर सिंहेश्वर की तरफ भाग निकले. इसी क्रम में पीछे से चार चक्का गाड़ी मधेपुरा की तरफ से आ रही थी. जिसे रोककर बोला कि तीन अपराधी मेरा पैसा लेकर भाग गए हैं. उसी दौरान सिंहेश्वर थाना की गस्ती गाड़ी भी आ गई. गश्ती दल को भी सारी बात बताएं हम सभी मिलकर उस बाइक का पीछा करने लगे. वही दुर्गा चौक के समीप सिंहेश्वर थाना की गश्ती दल और 112 प्रशासन की वाहन दोनों साइड से उसकी घेराबंदी कर ली. घिरता देख पिछे बैठे दो अपराधी मोटरसाइकिल से कूदकर भाग निकला. और बाइक चलाने वाले अपराधी को सिंहेश्वर थाने की पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया.
पकड़े गए अपराधी का नाम गौरीपुर वार्ड 14 के अनमोल कुमार बताया गया है. वही दो और अपराधियों का नाम उसने बताया है. अपराधी के पास से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है. अपराधी के पास से चाकू भी बरामद की गई है. वहीं पुलिस के द्वारा पकड़े गए अपराधी के निशानदेही पर एक अपराधी सहरसा जिला के राजा सोनवर्षा वार्ड 14 निवासी अनुज कुमार को घर से गिरफ्तार किया गया है.
प्रभारी थाना अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.