पटना/ सिविल सेवा परीक्षा तैयारी के लिए देश के टॉप संस्थानों की सूची में शुमार परफेक्शन आईएएस द्वारा आस्था का महापर्व छठ की शुभकामनाएं दी गई है।
संस्थान के प्रबंध निदेशक रौशन प्रिय ने पूरे बिहारवासियों और देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनायें दी । उन्होंने कहा छठ महापर्व लोक आस्था की पर्व है, ये हमारी सभ्यता संस्कृति को भी दिखाता और सभी लोग मिलकर इस महापर्व को करते है, वही दुसरी ओर संस्था के निदेशक चंदन प्रिय ने भी सभी देशवासियों और बिहारवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनायें प्रदान की और कहा ये महापर्व जनचेतना और लोक आस्था का पर्व है जिसमें पूरे परिवार और समाज एक होकर सूर्य देवता की पूजन करते है, और परिवार की सुख-समृद्धि कामना करते है।
वही कुछ दिन पूर्व दीवाली उत्सव में रौशन प्रिय ने कहा था ये दीपावली परफेक्शन आईएएस की चौथी दीवाली और दिल्ली में ये पहली दीवाली लेकर आया है अब पटना समेत गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया के बाद दिल्ली में भी परफेक्शन आईएएस की शुरूआत इसी माह में हुई है और दिल्ली में जो बीपीएससी और यूपीएससी के अभ्यार्थी में उत्साह देखा जा रहा है। बताया परफेक्शन आइएएस द्वारा परिश्रम टेस्ट सीरीज में सभी सेंटर की तरह दिल्ली सेंटर काफी संख्या छात्र भाग ले रहे है।
बताया आज परफेक्शन आईएएस देश के चुनिंदा आईएएस एकेडमी शुमार हो चुका। आज पांच हजार से अधिक छात्र बीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी परफेक्शन आईएएस में कर रहे है, इसी क्रम में 4 नबंवर को बीपीएससी हिन्दी बैच और 9 नबंवर को बीपीएससी अंग्रेजी के नई बैच की शुरूआत कर रहा है। बताया यहां छात्रों को अपडेटेड स्टडी मैटेरियल, करेंट अफेयर्स के साथ बेहतर गाइडेंस मिलता है ताकि वह अपने तैयारी बेहतर कर सकते हैं। वेबसाइट के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये छात्र परफेक्शन आईएएस के वेबसाइट www.perfectionias.com पर जा सकते है।