गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को लेकर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा

गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को लेकर गम्हरिया थाना परिसर में अंचलाधिकारी बुच्ची कुमारी की मौजूदगी एवं गम्हरिया थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गम्हरिया प्रखंड प्रमुख शशि कुमार भी मौजूद रहे।

शांति समिति की बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से अपील करते हुए थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा ने कहा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाना है। सरस्वती पूजा भी उसी दिन मनाया जाना है जिसको लेकर थाना अध्यक्ष त्रिलोक नाथ शर्मा ने आम आवाम से अपील करते हुए कहा की पूजा पंडाल में अश्लील गाने नहीं बजेंगे मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा बगैर अनुमति के कोई भी व्यक्ति पूजा पंडाल में मूर्ति नहीं रख सकेंगे।  अंचलाधिकारी बुची कुमारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे एवं शांति माहौल में सरस्वती पूजा मनाएं एवं मूर्ति विसर्जन के दिन अश्लील गाने एवं डीजे पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा। अश्लील गाने बजाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस खांसी मुस्तैद रहेगी एवं अश्लील गाने बजाने वाले एवं डीजे बजाने वालों पर पुलिस  की पैनी नजर रहेगी ।कोई भी डीजे वाले अश्लील गाने बजाते हैं तो वैसे डीजे को जप्त कर लिया जाएगा और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए गम्हरिया प्रखंड प्रमुख शशि कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे एवं हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा मनाएं हम लोगों का प्यार समर्थन आप लोगों के साथ रहेगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा अंचलाधिकारी बुची कुमारी, प्रखंड प्रमुख शशि  कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, मुखिया संजय यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments (0)
Add Comment