गौरव कबीर/उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्याँ में अभिभावकों ने भाग लिया और बच्चों के विद्यालय से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया।बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि शिक्षा विभाग ने शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और शिक्षक-अभिभावक के बीच शिक्षा की धारणा को मज़बूत करने के लिए अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी के दौरान अभिभावकों ने विद्यालय प्रार्थना सभा का अवलोकन किया। कक्षा 3, 4 एवं 5 के बच्चों की प्रगति को अभिभावकों के समक्ष रखी गई। कमजोर छात्र छात्राओं के अभिभावकों से अलग से गहन चर्चा की गई।
मध्य विद्यालय हरैली के प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने अभिभावकों को छात्र-छात्राओं के अच्छे शैक्षिक वातावरण को बनाए रखने की सलाह दी। जिससे छात्रों का पढ़ाई में मन लगा रहे। इस अवसर पर शिक्षक बंदना कुमारी, किरण भारती, मिथिलेश कुमार, राकेश कुमार, रूबी कुमारी, राधा कुमारी, रविंद्र कुमार ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। अभिभावक दीपक कुमार, संतोष कुमार, अशोक कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।