मधेपुरा/ जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उनके बेटे पूर्व कृषि मंत्री रहे सुधाकर सिंह पर जमकर हमला बोला । उन्होंने उन पर बीजेपी से सांठगांठ कर सरकार को कमजोर और बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह लालू यादव को तो पसंद करते हैं लेकिन नीतीश और तेजस्वी को नहीं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का बार-बार सरकार के ऊपर हमला करना सरकार को अस्थिर करने की साजिश लग रही है। पप्पू यादव अपने गांव खुर्दा में आयोजित दुर्गा पूजा मेला के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पहले भी जगदानंद सिंह नहीं चाह रहे थे कि नीतीश कुमार और लालू यादव की एकता हो लेकिन जब दोनो एक हो गए तो लगातार उनपर हमला किया जा रहा है.
कहा उनके पुत्र सुधाकर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री का लगातार अनादर किया जाता रहा। जब विधायक दल की बैठक थी उसमें भी सुधाकर सिंह नहीं गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जगदानंद सिंह और उनके पुत्र दबाव की राजनीत कर रहे हैं। वे लालू यादव के प्रति समर्पित हो सकते हैं लेकिन उनके विचारों के प्रति उनका समर्पण नहीं है। उन्होंने सुधाकर सिंह और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चावल घोटाले मामले में ये जेल की हवा खा चुके हैं। किसानों के पैसा का घोटाले करने वाले किसान की बात करते हैं।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा लगातार जिस तरह से दोनो पिता पुत्र सरकार के खिलाफ हमला कर रहे हैं क्या वे फिर बीजेपी के साथ जाएंगे। जब वे बीजेपी के साथ चुनाव लड़ रहे थे उस वक्त वे किस विचारधारा के थे। उन्होंने लालू यादव से जगदानंद सिंह से इस्तीफा लेने की सलाह दी।