लालमोहन कुमार/जानकीनगर,पूर्णिया/बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान निपुण बिहार मिशन अंतर्गत अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत मध्य विद्यालय गंगैली में गुरुवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गयाl इस में मुख्य रूप से वर्ग एक के बच्चों के अभिभावकों के लिए अभिभावक,शिक्षक बैठक की गई। अभिभावकों को विद्यालय एफ एल एन निपुण बिहार मिशन के तहत मॉड्यूल के गतिविधियों के बारे में बताया गयाl
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार आर्य, ट्रेनर नवीन कुमार का मुख्य योगदान रहाl वर्ग 1 के नामित शिक्षक मोहम्मद आफताब आलम, रीता देवी, उषा देवी, चंद किशोर, विकास कुमार गुप्ता, अभिभावकों में गीता देवी, आरती देवी, सुनीता देवी, बेबी देवी, बबीता देवी, शंकर शर्मा, कंचन देवी अन्य अभिभावक गण बैठक में मौजूद थे।
वही अनुमंडल क्षेत्र के मध्य विद्यालय जीवछपुर में चहक कार्यक्रम के अंर्तगत शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमे चहक गीत से साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई ।अभिभावकों के बीच पुस्तकालय की उपयोगिता ,अभ्यास पुस्तिका, स्कूल कीट,चिल्ड्रन किट की उपयोगिता का पूर्व संकुल कॉर्डिनेटर नीतीश कुमार ने विस्तार से चर्चा की साथ ही अभिभावकों के बीच बच्चे द्वारा गतिविधि भी करवाया गया जिसे देखकर अभिभावक काफी प्रसन्न हुए।
वही मध्य विद्यालय बथनाहा के प्रांगण में वर्ग एक के छात्रों के अभिभावक व शिक्षा समिति के सदस्यों और शिक्षकों के द्वारा बैठक किया गयाl