कुमारखंड(मधेपुरा)। शिक्षा विभाग द्वारा लगातार 15 दिनों तक स्कूल से गायब रहने वाले छात्रों का नाम उपस्थिति पंजी से काटने के निर्देश का अनुपालन होने लगा है। इसको लेकर प्रखंड के 183 स्कूलों के वैसे 2194 छात्रों का नाम उपस्थिति पंजी से काट दिया गया है जो पिछले 15 दिनों से लगातार अनुपस्थित रह रहे थे। बीईओ कुमार गुणानंद सिंह ने बताया कि अगर क्षितिज बच्चे के अभिभावक फिर से अपने बच्चों का नामांकन कराना चाहेंगे अलग से उपस्थिति पंजी पर उनका नाम लिखे जाएगा और उन्हें सख्त चेतावनी दी जाएगी की किसी भी परिस्थिति में स्कूल से लगातार अनुपस्थित नहीं रहेंगे।
बीईओ ने कहा कि अधिकांश स्कूलों में अब 50 प्रतिशत से अधिक बच्चों की उपस्थिति बढ़ी है। बीईओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जिस स्कूल में पचास प्रतिशत से कम छात्रों की उपस्थिति पाई जाएगी तो वैसे स्कूल प्रधान के वेतन पर रोक लगा दी जाएगी।