त्रिवेणीगंज, सुपौल/ मुख्यालय स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवनगर के प्रांगण में रविवार को भाकपा माले लोकल कमेटी लतौना उत्तर दक्षिण का अध्ययन शिविर लोकल सचिव कॉमरेड कैलाश कुमार कमल की अध्यक्षता में शुभारंभ की गई। इससे पहले पार्टी के संस्थापक मेंबर पूर्व महासचिव कॉमरेड राजाराम जी को दो मिनट का मौन रखने के बाद अध्ययन शिविर का कार्य प्रारंभ किया गया। जो देर शाम संपन्न हुए। वहीं अध्ययन शिविर में खासकर फांसीवाद मिटाओ, भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ, शहीदों के सपनों का भारत बनाओं आदि मुद्दे शामिल था।
वहीं कॉमरेड जयनारायण यादव ने कहा कि मोदी के फांसीवाद निजाम ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है और संविधान के वर्णित मूल्य का गला घोंटा जा रहा है। साथ ही आर्थिक बदहाली चरम पर है। उन्होंने कहा कि संविधान लोकतंत्र बचाने की मुहिम के तहत विपक्षी दलों की एकता इंडिया से भाजपा इतनी डर गई है कि सांप्रदायिक उन्माद के जरिए जन गन की एकता तोड़ने में लग गई है। कहा कि भाजपा आरएसएस के शासन ने भारत को आंतरिक तौर पर कमजोर किया है। जो जन मुद्दे पर आंदोलन और जन्म दावेदारी से ही भारत अपने संवैधानिक दायित्व को आगे बढ़ा सकता है।
अध्ययन शिविर में छह ब्रांच साथियों ने भी भाग लिया। शिविर में कामरेड अनमोल साह, मोहम्मद रजाक, रामानंद सरदार, प्रेम शंकर चौधरी, प्रथी राम, सुंदर राम, चंदेश्वरी राम, रुपलाल सरदार, भुपलाल सरदार,विद्यानंद सरदार, अब्दुल रहमान, राजदेव यादव, राजीव सिंह राई, जयकृष्ण यादव, तेतर मुखिया, दायरानी देवी, मीना देवी सहित दर्जनों कॉमरेड ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया।