मधेपुरा: कुमारखंड सीएचसी का सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण,कई आश्यक निर्देश दिया

मो० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

मधेपुरा सिविल सर्जन डाॅ० अब्दुस सलाम ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड का औचक निरिक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के सभी वार्ड मरीज वार्ड, जननी वार्ड, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर कक्ष, आउटसोर्सिंग कार्य, साफ सफाई सहित पुरे सीएचसी का घूम घूमकर जायजा लिया।

इस दौरान सीएस ने मरीज को दिए जा रहे स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही सरकारी स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न योजना जैसे हेल्थ कार्ड बनाने , परिवार नियोजन कार्यक्रम, दवा वितरण, लैब जांच, टीकाकरण कार्य, वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कई जानकारी सीएचसी प्रभारी डाॅ. वरुण कुमार से प्राप्त की । इस दौरान मरीजो को दिए जा रहे स्वास्थ्य सुविधा के साथ ही भोजन और नाश्ता देने की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने कई तरह के आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी सहित कई अन्य पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा जांच संतोषजनक पाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार को स्वास्थ्य संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ अरुण कुमार, शशि भूषण झा, डॉक्टर नवीन प्रसाद भारती, डॉ आशीष कुमार,डॉ प्रवीण कुमार,डॉ इम्तियाज आलम, डॉ सौरव कुमार, सुब्रत दास, बीएचएम अरुण कुमार, लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार यादव,अजीत कुमार सिन्हा, अजीत गुप्ता, ब्रह्मदेव कुमार,विजेंद्र साह, उदय चंद्र मंडल, दीनानाथ यादव,कुसुमलता शर्मा, सुमित्रा कुमारी, हीरा भारती, सुरेंद्र कुमार,विभा कुमारी, राम बहादुर मंडल समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment