तीन दिवसीय दिना भद्री मेला का उद्घाटन

मो ० मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

कुमारखंड थाना क्षेत्र के कुमारखंड गांव में बुधवार को तीन दिवसीय दीनाभद्री मेला का विधिवत उद्घाटन मुखिया राजीव कुमार ने फीता काटकर किया। मेला संयोजक समिति सदस्य विद्यानंद ऋषिदेव द्वारा तीन दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया।

उद्घाटन के दौरान पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद, शोभाकांत झा, जिला परिषद सदस्य पवन कुमार सिंह, उप मुखिया रत्नेश कुमार, वार्ड सदस्य सोनी कुमारी मौजूद थे। वार्ड सदस्य सोनी कुमारी ने मुखिया को वस्त्र और पाग देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव कुमार ने कहा मेला आपसी भाईचारे का संदेश है दीनाभद्री देव तुल्य है । जिन्होंने समाज में हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते लड़ते शहीद हो गए। आज बाबा दिनाभद्री को याद कर उनके बताए हुए रास्ते पर हम सबको चलनी चाहिए।

मौके पर सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। इस मौके पर मेला कमेटी की ओर से तीन दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया। मौके पर दिना भदरी मेला कमेटी के कार्यकर्ता समेत श्रद्धालु अन्य लोग मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment