सहरसा/ शहर के एमएलटी कॉलेज मैदान पर चल रहे बिहार राज्य बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के मौके पर किंडर गार्टन स्कूल के बच्चो ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी। पटना और बेगूसराय के बीच मैच समाप्त होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह से पूर्व स्कूल के नर्सरी वर्ग की छात्रा कृतिका झा, इशिका, इशानी, साक्षी, नैनिका ने … गॉड, अल्लाह और भगवान सबने बनाया एक इंसान एवम … फिर भी दिल है हिंदुस्तानी पर नृत्य प्रस्तुत की।
वही स्कूल की सीनियर बच्चो ने ऐसा देश है मेरा एवम जय हो, भारत की बेटी और इंडिया वाले पर नृत्य प्रस्तुत की। मौजूद अतिथि सदर विधायक डॉ आलोक रंजन, एमएलसी डॉ अजय कुमार सिंह, महापौर बैन प्रिया सहित अन्य ने बच्चो की प्रतिभा की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामना दी।
मौके पर मनोरंजन सिंह, अमरज्योति जायसवाल, वार्ड पार्षद आशीष रंजन, सुनील झा सहित स्कूल के निदेशक अजय कुमार सिंह, प्रिंसिपल शांभवी सिंह, शिक्षक अभिषेक कुमार, संतोष सिंह, राजेश राज, आशीर्वाद, राजा, अंकित, अनामिका मिश्र, आरती प्रभा, आकांक्षा, शाहीन फातमा, कोमल, माया झा, शिल्पी, अंजली, प्रिया, श्यामली सिंह सहित अन्य मौजूद थे।