मधेपुरा/ शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजना के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलारी, कुमारखंड के प्रांगण में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश पायलट, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुणानंद सिंह,बेलारी पंचायत के मुखिया डॉ विश्व बंधु बादल, प्राचार्य अश्विनी पोद्दार,संकुल समन्वयक अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक अरुण कुमार के द्वारा किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश पायलट ने कहा कि शिक्षा में काफी सुधार हो रहा है अभिभावक को बच्चों को नियत समय से विद्यालय भेजने की जरूरत है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुणांक सिंह अपस्थित छात्र छात्राओं, अभिभावक को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र एवं शिक्षा के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के संबंध में छात्र उनके विभाग समिति जानकारी नहीं रहने की स्थिति उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाता है शिक्षा संवाद महत्वपूर्ण योजनाओं तथा मुख्यमंत्री बालिका योजना, साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना आदि की जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे.इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुनीता कुमारी,संजय कुमार संतवाणी, मुकेश कुमार,आशीष कुमार अमन, संजीव कुमार,प्रशान्त कुमार,रंभा कुमारी,अलका कुमारी आर्य,अनुवाला कुमारी,दिव्या लक्ष्मी,निहिरिका कुमारी,चन्दयाणी कुमारी,लुसी कुमारी,सौरभ कुमार,राज कुमार राजा आदि मौजूद थे।