मधेपुरा/ एनएसयूआई इकाई ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाया । महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे । वो सम्पूर्ण भारत में काफी लोकप्रिय थे जिसके बाद से उन्हें देशरत्न कहकर संबोधित किया जाता था । उन्होंने कहा की देश के स्वाधीनता आंदोलन के साथ साथ उन्होंने भारत की संवैधानिक परमांपराओ के निर्माण में बहुत ही अहम भूमिका निभाई।
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के देश के प्रति अगाढ़ समर्पण के कई उदाहरण है । वर्तमान दौर के राजनीतिज्ञ को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । देश के विकाश में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को इस देश आवाम हमेशा याद रखेगी । कार्यक्रम में मुख्यरूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला सचिव सोनू कुमार, जिला महासचिव नवीन कुमार, गम्हरिया प्रखंड नीतीश कुमार, सुमन कुमार, अमरेश कुमार, सुमन झा, सतीश कुमार, सिद्धार्थ निपुण, ओमप्रकाश कुमार, प्रेम कुमार, रंजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, मिठू कुमार, नीतीश कुमार, सुदर्शन कुमार, आयुष कुमार, राजेश कुमार, बालकिशोर कुमार, सुधीर कुमार, श्याम कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।