पुलिस पब्लिक मैत्री स्थापित कर अपराधों पर लग सकता है अंकुश

दिवाकर कुमार@फारबिसगंज

पुलिस पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।इस दौरान फारबिसगंज थानांतर्गत सैफगंज पंचायत के समुदाय भवन व हरिपुर एवं परवाहा में एसआई मसरूर आलम के नेतृत्व में पुलिस से आमलोगों के बीच सामंजस्य स्थापित करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया ।

बैठक की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच ने किया।इस दौरान गांव के दर्जनों लोग मौजूद थे।लोगों ने पुलिस पब्लिक मैत्री को लेकर अपने अपने राय प्रकट किया।एसआई ने लोगो को बताया की जनता एवं पुलिस एक दूसरे के सहयोग से ही अपराध पर नियंत्रण कर सकते हैं। उन्होंने लोगों को विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण,मध निषेध, साइबर अपराध, यातायात नियमों का पालन सहित कई अहम जानकारियां देते हुए बताया कि लोग पुलिस पर विश्वास कर उसे पूरा सहयोग दें तो पुलिस न्याय कर सकती है। पुलिस पब्लिक संवाद के माध्यम से सारे अवैध कार्यों को रोका जा सकता है। ग्रामीणों ने पंचायत में अवैध कारोबार ,शराब व नशीली पदार्थों की बिक्री व सेवन कर उत्पात मचाने वालो को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग किया ।साथ ही पुलिस को लेकर विभिन्न शिकायत को भी नोटिश करवाया गया ।
मौके पर सरपंच रामानंद पासवान, पूर्व सरपंच कृष्णानंद कुंवर, सतनारायण यादव वार्ड सदस्य समीम,उप मुखिया प्रदीप यादव ,पंच उमेश पासवान मांगन, सैयाद,साह कमरुल, विमल साह, विजय साह,पंच धर्मेंद्र ठाकुर,महेश कुमार, सरीफ,चोकीदार दिनेश पासवान आदि मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment