Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

- Sponsored -

मधेपुरा/ ग्वालपाड़ा प्रखंड के शाहपुर संथाली टोला के आदिवासियों को जमीन का पट्टा एवं प्रखंड के सभी पंचायत के भूमिहीनों को वासगीत पर्चा देने, बढ़ते अपराध एवं व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर आज यहां भाकपा के बैनर तले आदिवासियों एवं दलितों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया l झंडा डंडा, ढोल नगाड़े एवं आदिवासी अपने परंपरागत हथियारों से लैस प्रदर्शनकारी ने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला l इस दौरान विभिन्न समस्याओं से पीड़ित प्रदर्शनकारी कुछ कर गुजरने को आतुर थे l

प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा नेता दिलीप किस्कू , कान्हू बास्की, सिकंदर मंडल, विभीषण राम, रामचंद्र हांसदा ,मुंशी हेंब्रम आदि संयुक्त रूप से कर रहे थे l

भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया की अध्यक्षता में प्रदर्शनकारियों की सभा को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि आदिवासियों एवं दलितों की उपेक्षा नहीं सहेंगेl उन्होंने कहा कि आजादी की 77 वर्ष के बाद भी सरकारी संवेदनहीनता के कारण वंचित समाज कीरे मकोड़े की जिंदगी जीने को विवश है l
भाकपा नेता ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की आदिवासी एवं दलित कल्याण योजना सिर्फ कागज पर सिमट कर रह गया हैl शराबबंदी के बाद आदिवासियों को रोजगार नहीं दिया गया, उनकी जीविका कैसे चलेगी इसकी चिन्ता शासन प्रशासन को नहीं रही l

भाकपा नेता प्रभाकर ने कहा कि शाहपुर संथाली टोला में जल जंगल तोड़कर समतल मैदान बनाकर दर्शकों से जोत आवाज रहे आदिवासियों को जमीन का पट्टा दे सरकार ,नहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे l

विज्ञापन

विज्ञापन

उन्होंने अभियान बसेरा 2 के तहत सभी भूमिहीनों को बासगीत प्रचा देने एवं जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की, कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज और उम्र होगा l

भाकपा के वरीय नेता एवं किसान नेता रमन कुमार ने कहा कि जमीन की दाखिल खारिज में व्याप्त अनियमितता पर रोक नहीं लगी तो किसान संगठित होकर सड़क पर उतरेंगे ,उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेंगे l
भाकपा के सहायक जिला मंत्री मुकुंद प्रसाद यादव एवं
उदाकिशुनगंज के अंचल मंत्री मोती प्रसाद सिंह ने कहा कि बढ़ते अपराध एवं व्याप्त भ्रष्टाचार लोगों का जीना दुभर कर दिया है l नेताओं ने कहा कि सरकार के संरक्षण में अपराध व भ्रष्टाचार फल फूल रहा है l
भाकपा नेता एवं वार्ड सदस्य संघ के जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि अंचल से सचिवालय तक चहु ओर लूट मची है, मंत्री से अधिकारी तक कमीशन वसूलने में व्यस्त है ,पीएम और सीएम जाति व धर्म की राजनीति करने में मस्त है l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाकपा के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो अगले 27 सितंबर को जिला समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन होगा l

प्रदर्शन में भाकपा की मजदूर नेता नूतन कुमार आजाद, भैया राम मरांडी ,मोहन हांसदा ,सोनेलाल मुरमुर ,कालेश्वर हेंब्रम ,विशेश्वर यादव ,सुमन कुमार पूनम देवी कुमारी रंजनी ,मीना कुमारी मुन्नी हेंब्रम आदि बड़ी संख्या में दलित आदिवासी गरीब भूमिहीन प्रदर्शन में शामिल थे l

अंत में प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ग्वालपाड़ा से मिलकर अपने मांगों का स्मार पत्र सौंपा l

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.