मधेपुरा/ शनिवार को होली क्रॉस स्कूल का माहौल बिल्कुल खुशनुमा था। दो बच्चे गणेश और लक्ष्मी की वेशभूषा में थे जबकि अन्य छात्र भक्तों के वेश में उनकी जयकारा लगा रहे थे ।मौका था दिवाली से पूर्व स्कूल में छुट्टी के दौरान खुशियां मनाने का ।
छुट्टी से पूर्व विद्यालय में बच्चों ने दिवाली को लेकर खूब खुशियां मनाई आपस में मिठाइयां भी बांटी और सभी शिक्षकों को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया । इस दौरान प्राचार्य डॉ वंदना घोष ने सभी बच्चों सहित विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं और नॉन टीचिंग स्टाफ को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्व त्योहार आपस में भाईचारे के साथ मनाने का है एक साथ मिलकर पर मनाने से खुशियां बढ़ती है। सबों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि दिवाली को खूब अच्छे से सभी लोग मनाएं और खूब खुशियां आपस में बांटे ।
इस दौरान विद्यालय में ब्रेन ड्रेन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता अरविंद कुमार एवं आलिया सनोवर ने मिलकर संपन्न कराया। दिवाली से पूर्व पूरा विद्यालय खुशियों के रस में डूबा हुआ नजर आया।