बीडीओ ने स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्र,पीडीएस व नल जल योजना का किया जांच

दिवाकर@फारबिसगंज,अररिया

फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के सैफगंज पंचायत में बीडीओ राजकिशोर शर्मा ने बुधवार को पीडीएस, स्कूल, आंगनबाड़ी,नल जल योजना आदि की जांच की जांच के दौरान वार्ड संख्या 5 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में जांच किया।जहाँ लोगो ने सही से सभी समान मिलने की बात कही। वही जिसके बात पीडीएस डीलर सुबोध मंडल के यहाँ जांच किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि दिसम्बर का वितरण हो गया है जनवरी का अभी मशीन नहीं खुला है।साथ ही उन्होंने कहा गोदाम से सही वजन हमलोग को नहीं दिया जाता है। 52 के एभरेज में गेहूँ देता है लेकिन यहाँ 47से 48 केजी का एक बैग होता है। वही अन्य पीडीएस का भी जांच किया गया जहाँ स्टॉक पंजी सहित वितरण का जानकारी लिया गया। वही वार्ड संख्या 5 में नल जल योजना की भी जांच की गई। जिसमें लोगो ने कहा पानी हमलोग को सही से मिल रहा दो टाइम पानी दिया जाता है। इस दौरान मध्य विद्यालय शंकरपुर कन्या का भी निरक्षण किया जहां बच्चो की उपस्थिति एवं शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान पंचायत के विभिन्न योजना का बीडीओ ने जांच किया।

Comments (0)
Add Comment