कुमारखंड (मधेपुरा)। प्रखंड के पुरैनी पंचायत सरकार भवन परिसर में शनिवार को आयोजित होने वाले जन-संवाद को लेकर विभिन्न विभागों का शुक्रवार को स्टॉल लगाकर लोगों से उनकी समस्या से संबंधित आवेदन लिए गए। ग्रामीण कार्य विभाग, आपूर्ति, अंचल, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, स्वच्छता अभियान, मनरेगा, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा, कृषि, सहकारिता, अल्पसंख्यक कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, जीविका सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाया गया था।
मौके पर मौजूद बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट ने बताया कि जनसंवाद से पहले लोगों से आवेदन लिया गया है। कई विभागों द्वारा कुई समस्याओं का समाधान तत्काल कर दिया गया है। आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार और मेडिकल टीम ने दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गई। बीडीओ ने बताया कि जिन आवेदन पत्र पर नियमानुसार कार्रवाई करने की जरुरत होगी उनका ब्लॉक स्तर पर समाधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहले दिन 135 लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित समस्या को लेकर आवेदन जमा किया। मौके पर सीओ शशि कुमार, आरओ शिखा कुमारी, बीईओ कुमार गुणानंद सिंह, एमओ रूपेश कुमार, बीपीआरओ रोहन कुमार रत्ना, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार, एमडीएम साधनसेवी अरुण कुमार, मनरेगा जेई किशन पंडित और पीटीए किशोर झा, प्रखंड नाजिर सुमित आनंद, मुखिया खुर्शीद हयात सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।