Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

एआईवाईएफ ने संगठन विस्तार व जनसंवाद पर किया मंथन

- Sponsored -

मधेपुरा। वेद व्यास कॉलेज में एआईवाईएफ जिला परिषद की बैठक जिलाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर की अध्यक्षता और जिला सचिव सौरव कुमार के संचालन में बुधवार को हुई। बैठक में संगठन विस्तार, जनहित से जुड़े कार्यक्रम, सदस्यता, कोष संग्रह पर मंथन किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शम्भु क्रांति ने कहा कि एआईवाईएफ देश का सबसे पुराना युवाओं का संगठन है। स्थापना काल से यह युवाओं के मुद्दों पर सर्वाधिक सक्रिय रहा है। वर्तमान में सबसे ज्यादा युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है शिक्षा और रोजगार गर्त में चला गया है। ऐसे में एआईवाईएफ की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। जिला सचिव सौरव ने कहा कि संगठन लगातार विभिन्न स्तरों पर युवाओं के मुद्दों को लेकर संघर्षरत है। विभिन्न वर्ग के युवाओं से संवाद कार्यक्रम करने, सिंहेश्वर, आलमनगर में संवाद आयोजित करने, सदस्यता अभियान चलाने और प्रखंड स्तर पर संगठन की यूनिट गठन का निर्णय लिया गया है।

जिलाध्यक्ष राठौर ने कहा कि एआईवाईएफ लगातार युवाओं के हित में संघर्ष कर रहा है। ग्रामीण स्तर पर लोगों से संवाद को व्यापक जन समर्थन मिला है। आने वाले समय में मधेपुरा से जुड़े बिंदुओं खासकर टाउन हॉल की दयनीय हालत, शव जलाने के लिए सार्वजनिक मुक्ति धाम नहीं होने, आडिटोरियम और केंद्रीय पुस्तकालय के खंडहर में तब्दील होने, बीएन मंडल स्टेडियम की दुर्दशा, शहर में जाम और साफ सफाई को लेकर संबंधित कार्यालय से संपर्क कर पहल की जाएगी। मौके पर एआईवाईएफ जिला नेतृत्व के अक्षुदेव, आशुतोष, बूटिश, प्रिंस, आनंद, सुमित आदि मौजूद रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.