मधेपुरा/लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा हंगर प्रोजेक्ट के तहत 200 फूड पैकेट का वितरण जरूरतमंदों में किया गया। इस तरह का हंगर प्रोजेक्ट लाइंस इंटरनेशनल का संदेश दिया गया है। लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन डॉक्टर आरके पप्पू का कहना है कि हम लोग “भोजन से करें प्यार और ना करें बर्बाद”। सभी लोगों में संदेश दिया गया कि खाना को उतना ही लें जितना आप खा सके जो बच जाए जरूरतमंदों में बांट दिया जाए।
कहा लायंस क्लब मधेपुरा हमेशा से सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहा है। लायंस क्लब के सचिव डॉक्टर संजय कुमार ने इस तरह का कार्यक्रम आगे भी करने का बात कही और सभी सदस्यों का सहयोग लेने का वादा किया। यह कार्यक्रम को लायंस क्लब मधेपुरा के उपाध्यक्ष लायन मनीष सराफ के सौजन्य से किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य, लायन डॉक्टर एसएन यादव, लायन विकास सर्राफ, लायन ओम श्रीवास्तव लायन बबलू कुमार ,लायन अशोक गुप्ता लायन शंभू शाह , लायन राजेश कुमार राजू, लायन जय गुप्ता, लायन प्रो अरुण कुमार,लायन मनीष प्राणशूखा और लायन नीतीश कुमार झा आदि मौजूद रहे ।