Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

केंसर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

- Sponsored -

सिंहेश्वर, मधेपुरा/ जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में विश्व हेड एंड नैक कैंसर डे के अवसर पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज की अधीक्षक डॉ मालती ने कहा कि विश्व हेड एंड नैक कैंसर डे के अवसर पर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की टीम द्वारा सभी जगह जागरूकता अभियान चलाया गया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि कैंसर जैसी बीमारी तक पहुचने से पहले ही लोगों को सही तरीके से सही जगह पहुंचा कर उन्हें बचाया जा सके.

उन्होंने कहा कि भारत में हर साल तक़रीबन ढ़ाई लाख लोग तम्बाकू सेवन से होने वाले कैंसर के शिकार होते हैं और भारत में प्रतिदिन तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों से 22 सौ लोगों की मौत होती हैं. जो चिंताजनक है. लोगों में जागरूकता की कमी व तम्बाकू का बड़े पैमाने पर सेवन करना घातक बनता जा रहा है. उन्होंने जागरूकता अभियान में शामिल सभी लोगों से तम्बाकू के सेवन से होने वाले बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए इसके सेवन को त्यागने की अपील की.

वहीं उपाधीक्षक डॉ कृष्णा प्रसाद ने कहा कि मुख्य रूप से मुख का कैंसर काफी तीव्र गति से समाज में फैलता ही जा रहा है. समाज में तम्बाकू से बने विभिन्न प्रकार के उत्पाद खासकर खैनी, पान, बीडी, गुटखा जैसी चीज जिसमें तम्बाकू का बड़े पैमाने पर उपयोग होना और समाज में जागरूकता के आभाव में इसे ग्रहण करना मुख के कैंसर का मुख कारण है. हम सभी को मिलकर इसके खिलाफ जागरूक होकर लड़ाई लड़नी है.

विज्ञापन

विज्ञापन

इस अवसर पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की क्लस्टर कोऑर्डिनेटर डॉ प्राची आनंद ने बताया कि वर्ल्ड हेड एंड नैक कैंसर डे के अवसर पर पुरे सप्ताह भर कार्यक्रम के माध्यम से समाज के बीच कैंसर के बारे में जागरूकता अभियान चला रहे हैं. ताकि कैंसर जैसी बीमारी से होने से पहले ही बचाया जा सके. अभी समाज में फैलने वाली बीमारी मुख्य रूप से मुख का कैंसर का खतरा काफी बढ़ा है. हमारे क्षेत्र में जानकारी के आभाव में खासकर खैनी, गुटखा, बीडी, पान का सेवन काफी मात्र में करते हैं जिसके कारण लोग बड़े मात्रा में शिकार हो रहे हैं. हमारी टीम पुरे बिहार के सदर अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में अभी मुख्य तीन कैंसर- मुख के कैंसर, स्तन के कैंसर व बच्चेदानी के कैंसर का निःशुल्क जांच कर उपचार तक पंहुचाते हैं.

जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल एवं अस्पताल में भी ओरल कैंसर लिए अभी बीओप्सी, स्तन के लिए एफएनएसी व बच्चेदानी के कैंसर के लिए पेप स्मीयर व बीओप्सी पूरी तरह निःशुल्क की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 40 से अधिक मुख, स्तन व बच्चेदानी के कैंसर के मरीज के लिए ईलाज के लिए भेजा गया है और लगभग दो सौ से ज्यादा सस्पेक्टेड केस मरीज को फोलोअप पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि किन्ही को भी मुख, स्तन व बच्चेदानी में दिक्कत हो तो उसे अनदेखी न करें और तुरंत सदर अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में आकर निशुल्क जांच करवाए.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ प्रियरंजन भास्कर, डॉ अंजनी, डॉ अहिस्तम, डॉ राहुल, डॉ आमना खातून, स्टाफ नर्स अमीषा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, पेशेंट नेविगेटर संतोष कुमार राज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.