खुशखबरी : मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग में माइनर ओटी का हुआ शुरआत, बिहार का तीसरा ऐसा संस्थान जहां ये इलाज हो गया शुरू
मधेपुरा/ जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल आज से चर्म रोग विभाग में माइनर ओटी का शुरुआत हो गया ।मधेपुरा मेडिकल कॉलेज बिहार का तीसरा ऐसा संस्थान है जहां मरीजों को यह सुविधा मिल पाएगा इससे पूर्व तक पीएमसीएच और एनएमसीएच में सुविधा उपलब्ध है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चर्म रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन कुमार ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में आर एफ कोटरी मशीन और केमिकल पीलिंग की शुरुआत की गई है ।इस माइनर ओटी प्रोसीडोर में विभिन्न बीमारियों का मशीन के द्वारा इलाज संभव है। मरीजों को अब यहां छाई की बीमारी , जैंथेलाजमा प्लेपब्रम, स्किन टैग, मस्सा आदि का इलाज मशीन के द्वारा हो पाएगा।
जानकारी हो कि इस तरह के रोगों का इलाज के लिए लोगों को निजी अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता था जहां लाखों रुपए लोगों के खर्च होते थे। अब कोसी सीमांचल के लोगों को यह महंगी इलाज बिल्कुल निशुल्क जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मिल पाएगा।
इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर भूपेंद्र प्रसाद ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि लगातार मधेपुरा मेडिकल कॉलेज सुदृढ़ हो रहा है यहां लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए हम लोग लगातार प्रयत्नशील हैं। इसी कड़ी में आज चर्म रोग विभाग में माइनर ओटी का शुरुआत हो गया है। इससे पूर्व तक पटना मेडिकल कॉलेज और नालंदा मेडिकल कॉलेज में लोगों को यह सुविधा मिल पाता था लेकिन अब तीसरे स्थान के रूप में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में लोगों को यह सुविधा निशुल्क मिल पाएगा।
इससे पूर्व चर्म रोग विभाग में माइनर ओटी कक्ष का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से अस्पताल अधीक्षक मालती कुमारी, डॉक्टर अंजनी कुमार ,चर्म रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन कुमार, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ रवि, डॉ संजीव ,नर्सिंग ऑफिसर विनीता कुमारी आदि मौजूद थे।