• Desh Duniya
  • अच्छे क्रेडिट रिकॉर्ड को बनाने के लिए लोन समय पर चुकाना जरुरी

    मधेपुरा/  ‘माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क (MFIN) ( भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त NBFC – MFI के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक ‘स्व नियामक संगठन’) द्वारा मधेपुरा शहर के कला भवन में मुथूट मइक्रोफिन लिमिटेड के सहयोग से माइक्रो फाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/  ‘माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क (MFIN) ( भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त NBFC – MFI के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक ‘स्व नियामक संगठन’) द्वारा मधेपुरा शहर के कला भवन में मुथूट मइक्रोफिन लिमिटेड के सहयोग से माइक्रो फाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने उपस्थित सभी लोगों से अच्छे क्रेडिट रिकॉर्ड बनाने की अपील की ताकि उन्हें निरंतर लोन सुविधा मिलती रहे, जिससे उनका जीवन बेहतर हो | लीड बैंक प्रबंधक ने माइक्रो फाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम में सरकार द्वारा चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला |

    इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेश कुमार पांडेय, वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग ), मधेपुरा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे क्रेडिट रिकॉर्ड का निर्माण तभी संभव है जब लोन समय पर चुकाया जाए। इससे ग्राहकों को भविष्य में भी लोन की सुविधा प्राप्त होती रहेगी, जो उनके आर्थिक और सामाजिक जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होगा। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की। उन्होंने MFIN और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और विशेष रूप से महिलाओं से अपील की कि वे अपनी आवश्यकता और भुगतान क्षमता को ध्यान में रखते हुए ही लोन लें और समय पर उसका भुगतान करें।

    नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मनोज कुमार ने माइक्रो फाइनेंस एवं MFIN द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि महिलाएं अपने – अपने आवश्यकता एवं क्षमता के अनुसार ही लोन लें उसे समय पर चुकाएं |

    MFIN के रीजनल हेड संजय कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बताया समस्तीपुर जिले में कुल 32 माइक्रो फाइनेंस कम्पनियां कार्यरत है, ये सभी माइक्रो फाइनेंस कम्पनियां RBI द्वारा रेगुलेटेड होती है | उन्होंने बताया कि , “वित्तीय साक्षरता किसी भी व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, हम लोगों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेंगे | MFIN ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की योजना बनाई है। यह इसलिये भी किया जा रहा है, क्योंकि विगत कई दिनों से इस इलाके में अनधिकृत लोग आप लोगों के बीच भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्राहक को किसी भी तरह के शिकायत हो तो लोन कार्ड में दिए गए ‘ग्राहक शिकायत निवारण’ फ़ोन नंबर पर अपना शिकायत दर्ज करवाएं, आप MFIN के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपना शिकायत दर्ज करवाकर अपना – अपना समाधान करवा सकते हैं |

    कार्यक्रम में उपस्थित SDC-बैंकिंग ,DDM- नाबार्ड, लीड बैंक प्रबंधक, पुलिस अधिकारी एवं MFIN रीजनल हेड ने डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला |

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।