मधेपुरा/ऊर्जा विभाग भारत सरकार के द्वारा आयोजित ऊर्जा संरक्षण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता में होली क्रॉस के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है .बाल दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में होली क्रॉस स्कूल की सुमेधा को राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
जानकारी देते हुए विद्यालय की निदेशक डॉक्टर वंदना कुमारी ने बताया कि छात्र सुमेधा को 7500 का चेक,प्रमाण पत्र एक लैपटॉप बैग तथा यात्रा भत्ता देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार की ओर से बेहतरीन उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई है. उन्होंने बताया इसके अतिरिक्त दिव्यम प्रिया कक्षा 8, साक्षी सुप्रिया कक्षा 8 को प्रतिभागी पुरस्कार के तौर पर 5000 और ₹2000 का चेक दिया गया.
डॉ वंदना ने कहा कि बाल दिवस पर छात्रों की छिपी प्रतिभा को निखारने को लेकर एक मंच देकर उनका सम्मान करना यह बड़ी उपलब्धि है. इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों को भी निर्देशिक ने बधाई दिया है. आईटी शिक्षक शुभम कुमार का उन्होंने विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया है।