मधेपुरा/ रोहिणी आचार्य पर उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता सम्राट चौधरी द्वारा दिए गये बयां के बाद बवाल जारी है. अब मधेपुरा में राजद नेत्री कुमारी विनीता ने सम्राट चौधरी का पुतला दहना किया है और विरोध जताया है.
कुमारी विनीता भारती ने कहा कि आज पूरे देश की माँ – बहन पर सम्राट चौधरी ने ऊँगली उठाया है . इस तरह की बयान बाजी से पूरे महिला समाज काफी मर्महात है और सम्राट चौधरी पर थू – थू कर रहा है. बिहार के गरीबों के मसीहा को हजारों लोगों ने किडनी डोनेट के लिए तैयार थे मगर आदरणीय लालू प्रसाद यादव ने आज तक बेटा ओर बेटी पर कभी फर्क नहीं रखा आज उसी का देन है की बहन रोहणी आचार्य ने अपनी किडनी दान देकर अपने भगवान जैसे पिता का जान बचाया और आज उसी पर ऊँगली उठाना कही न कही चौधरी जी का मानसिक संतुलन बिगड़ने का संकेत देता है.
कहा हम सब माँ – बहन अपनी बहन रोहणी आचार्य के साथ है ओर रोहणी आचार्य को आगामी लोकसभा चुनाव मेँ आपार मतों से बिहार की जनता जीताकर देश के सर्वोच्च सदन लोकसभा पहुंचा कर ही दम लेगी और संघी विचार धारा के लोगों को मुँह तोर जबाब देगी. इस तरह की बयान बाजी भाजपा का देश ओर बिहार से सुफड़ा साफ़ होने का संकेत है इसलिए लागातार विपक्षी नेताओं को जेल मेँ भेजकर भी संतोष नहीं मिल पा रहा है. देश की जनता 2024 व 2025 मेँ भाजपा को पूर्ण रूपेण साफ़ कर देगी.
पुतला दहन कार्यक्रम में रिंकी कुमारी, पिंकी कुमारी, रतन देवी, रेणु कुमारी, गुड़िया देवी, पूनम देवी, ममता देवी, शोभा कुमारी, रंजना कुमारी, हिमांशु कुमार, श्याम रजक, शैलेन्द्र पासवान, संभु मल्लिक सहित दर्जनों महिला – युवा मौजूद थे.