मधेपुरा/ बिहार में राजद के साथ सरकार बनने की खुशी में मधेपुरा के भूपेंद्र चौक पर राजद महिला महासचिव कुमारी विनीता भारती ने अपने दर्जनों समर्थको के साथ पहुँच कर अबीर -ग़ुलाल लगाया और मिठाई बाँट कर ख़ुशी मनाई।

विज्ञापन
इस दौरान राजद समर्थकों ने सदर विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो •चंद्रशेखर यादव को पुनः मंत्री बनाने का मांग किया। कुमारी विनीता भारती ने कहा कि आज जिस तरह से नीतीश कुमार जी ने पुनः महागठबंधन के साथ मिल सरकार बनाने का काम किया है इससे समूचे बिहार में हर्ष का माहौल है । हम सबके नेता गरीबों -दबे -कुचले की आवाज़ आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी का करिश्मा फिर से बिहार में चल गया है ।अब बिहार में पुनः विकास की गंगा बहेगी।
Comments are closed.