राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के जोग्वानी गांव निवासी शिक्षा के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ने वाले प्रखर समाजवादी समाज सहित प्रखंड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले शिक्षाविद सेवानिवृत प्रधानाध्यापक महीनन्दन प्रसाद यादव शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गये ।बताया गया कि वो एक वर्ष से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाजरत थे।
मालूम हो कि महीनन्दन प्रसाद यादव गम्हरिया जिला परिषद वंदना भारती के ससुर थे और युवा राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सह जिला परिषद प्रतिनिधि गम्हरिया डॉ रविशंकर उर्फ पिंटू यादव के पिताजी थे।उनके निधन से शिक्षा जगत सहित समाज मे शोक की लाहर है।उनके निधन की सूचना पर कई बड़े नामचीन हस्तियों ने उनका अंतिम दर्शन किया और कहा कि महीनन्दन बाबू को इस तरह चला जाना शिक्षा और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है।
महीनन्दन बाबू अपने पीछे एक कुशल नेतृत्वकर्ता भरा पूरा परिवार छोड़ कर इस दुनिया से सदा के लिए विदा हो गये।उनके बड़े पुत्र डॉ दिलीप कुमार यादव ने उन्हें मुखाग्नि दिया ।उनके अंतिम दर्शन में मुख्य रूप से राजद के वरिष्ट नेता प्रो अरविंद कुमार यादव,सेवा निवृत्त शिक्षक जागेश्वर प्रसाद मंडल, संतोष कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, प्रिंस कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, उमेश कुमार यादव, सहित कई नामचीन हस्तियों ने अंतिम दर्शन कर उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि दिया और इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।