राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ गम्हरिया प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख गीता देवी के ससुर रामभजन यादव का बीते कल ईलाज के दौरान निधन हो गया था।निधन की खबर सुन परिवार शोक में डूब गया।निधन की खबर पर प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं शुभचिंतकों के द्वारा शोकाकुल परिवार से मिलकर गहरी संवेदना देने का सिलसिला बीते कल से जारी रहा।
ग्रामीणों ने बताया कि रामभजन यादव एक कुशल किसान थे ,बताया गया कि रामभजन यादव अपने जीवन काल के दौरान सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे ,जिसका परिणाम हुआ कि उनके बड़े पुत्र नंदन कुमार यादव की पत्नी गीता देवी प्रखंड प्रमुख बनी और लोगों की सेवा कर महिला सशक्तिकरण का परिचय दिया।बताया गया कि रामभजन यादव अपने पीछे दो पुत्र नंदन कुमार यादव एवं घनश्याम यादव सहित भरा पुरा परिवार को छोड़ इस संसार से सदा के लिए विदा हो गये।आज उनके शव यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।