Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

G- 20 विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

- Sponsored -

बबलू कुमार/मधेपुरा/भागलपुर ग्रुप 17 बिहार बटालियन N C C सहरसा के द्वारा मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में अमृत महोत्सव आजादी के 75वीं वर्षगाठ पर जी 20 पर एक संगोष्ठी आयोजित किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा आभा सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार यादव, कैप्टन गौतम कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मौके पर प्रति कुलपति डॉ आभा सिंह ने कहा कि आज भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है जो यदि कल आता है कि वैश्विक मंच पर भारत ने अपनी नेतृत्व को मजबूत रूप से उभरा है इतना ही नहीं भारत पहले जिन मुद्दों को लेकर अलग-अलग मंचों से समाधान खोजता था आज उन सभी समस्याओं को g20 सममिट 2023 में शामिल कराने में सफल रहा है। यह पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए आर्थिक स्थिति के अलावा पहली बार व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण और भ्रष्टाचार की समस्याओं जैसे गंभीर विषयों को भी को भी इसमें जगह मिल चुकी है।

कहा पहले G20 का महत्व केवल आर्थिक उन्नति और आर्थिक स्थितियों पर चर्चा करना केंद्रित होता था लेकिन भारत के प्रयास से आज इतने सारे विषय जोड़कर एक साथ एशिया की सभी समस्याओं को इस समिति के बहाने समाधान देने का प्रयास किया जा रहा है जिसके कारण पूरे विश्व में भारत की धाक बढ़ी है।

विज्ञापन

विज्ञापन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रचार डॉक्टर अशोक कुमार यादव ने कहा कि हमारा देश आज जी-20 की 1 वर्ष के लिए अध्यक्षता कर रहा है जिसमें हम विभिन्न समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें युवाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका है आज G20 की अध्यक्षता के बहाने देश के सारे युवा तरुणाई इस सममिट को सफल बनाने के लिए अपना अपना योगदान दे रहे हैं ।इसके अलावा विभिन्न प्रकार की ग्लोबल समस्याओं के ऊपर चर्चा करके उसका समाधान ढूंढ रहे हैं ।

वही कैप्टन गौतम कुमार ने कहा कि G20 भारत के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह देश को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के साथ जुड़ने, अपने आर्थिक हितों को बढ़ावा देने और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।जी20 शिखर सम्मेलन बेहद प्रासंगिक है क्योंकि यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं को महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने और समाधान खोजने की दिशा में काम करने के लिए एक साथ लाता है। इसका महत्व अंतरराष्ट्रीय सहयोग और निर्णय लेने की सुविधा और सामूहिक कार्रवाई को चलाने और सभी के लिए बेहतर भविष्य बनाने की क्षमता में निहित है।

इस अवसर पर सूबेदार आर के सिंह, ले गुड्डू कुमार,कुंदन कुमार, दिनेश कुमार,कैट्स मेघा कुमारी,कुंदन कीमा,राजेश कुमार,सहित तीनो जिले के सभी महाविद्यालय , विद्यालय के छात्र – छात्रा, कैडेट्स उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.