मधेपुरा/ बैंक से ऋण लेकर चुकता नहीं करने वाले लोगों पर कानून का डंडा चलना शुरू है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से राजू मंडल जो चौड़ा मधेपुरा के रहने वाले थे कुछ दिन पूर्व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक स्टेशन रोड शाखा से ऋण लिए थे ।बार-बार नोटिस के बाद भी जब वह बैंक पहुंचकर अपने ऋण का चुकता नहीं किया तो नीलम पदाधिकारी मधेपुरा द्वारा जारी वारंट की आलोक में राजो मंडल जो चौरा मधेपुरा के रहने वाले है को भर्राही ओपी पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया।