कृपा हॉस्पिटल ने धूमधाम से मनाया प्रथम स्थापना दिवस, लेप्रोस्कोपी तकनीक में क्षेत्र का है अग्रणी चिकित्सा केंद्र
मधेपुरा/ जिला मुख्यालय के पश्चिमी बाइपास स्थित कृपा हॉस्पिटल ने सोमवार को अपने प्रथम स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाया। धार्मिक अनुष्ठान के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग जुटे, जहां स्वास्थ्य सेवा के इस नए आयाम का जश्न मनाया गया। मात्र एक साल के भीतर, कृपा हॉस्पिटल ने न सिर्फ लोगों का विश्वास जीता बल्कि मधेपुरा में चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांति का सूत्रपात किया है।
सस्ता, आधुनिक और भरोसेमंद इलाज का प्रतीक : समारोह को संबोधित करते हुए कृपा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अनमोल कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ इलाज देना नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में आशा और विश्वास भरना है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि “मधेपुरा के लोगों को बड़े शहरों की भीड़भाड़ में भटकने की ज़रूरत नहीं, अब बेहतर इलाज आपके अपने शहर में उपलब्ध है।”
पिछले एक साल में सैकड़ों गंभीर ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है, जहां मरीज न सिर्फ स्वस्थ हुए, बल्कि उन्हें नया जीवन भी मिला।
लेप्रोस्कोपी तकनीक में क्षेत्र का इकलौता अस्पताल : मधेपुरा में अगर लेप्रोस्कोपी तकनीक से सुरक्षित और सटीक ऑपरेशन की बात की जाए, तो कृपा हॉस्पिटल इसका इकलौता केंद्र है। डॉ. अनमोल ने बताया कि इस अत्याधुनिक तकनीक से बिना बड़े चीरे के सफल ऑपरेशन किए जाते हैं, जिससे मरीजों को कम दर्द, कम खून की कमी और तेज़ रिकवरी का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि “मेरा सपना है कि मधेपुरा के हर व्यक्ति को विश्वस्तरीय इलाज की सुविधा यहीं मिले, बिना किसी अतिरिक्त खर्च के।”

विज्ञापन
महिलाओं के इलाज के लिए नई सौगात : स्थापना दिवस पर एक और बड़ी खुशखबरी देते हुए डॉ. अनमोल ने घोषणा की कि उनकी पत्नी डॉ. पूजा अब कृपा हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। डॉ. पूजा ने कहा कि अस्पताल में ऑपरेशन से संबंधित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं और वे महिलाओं को विशेष देखभाल और बेहतर चिकित्सा सेवा देने के लिए तत्पर हैं।
स्थापना दिवस पर निःशुल्क ऑपरेशन—एक अनुकरणीय पहल : समारोह के मौके पर कृपा हॉस्पिटल ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को और मजबूत करते हुए पांच जरूरतमंद मरीजों के निःशुल्क ऑपरेशन की घोषणा की। अब तक पांच लोगों का पंजीयन पूरा हो चुका है और नियत तिथि पर उनके ऑपरेशन पूर्णतः निःशुल्क किए जाएंगे। यह कदम अस्पताल के सामाजिक सरोकार और मानवता के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
मधेपुरा में चिकित्सा क्रांति का अग्रदूत:
केवल एक साल के भीतर कृपा हॉस्पिटल ने यह साबित कर दिया है कि मधेपुरा में भी उच्च स्तरीय और किफायती इलाज संभव है। आधुनिक तकनीक, अनुभवी चिकित्सक और मरीजों के प्रति समर्पण ने इस अस्पताल को लोगों के दिलों में खास जगह दी है।
डॉ. अनमोल ने अपने संबोधन में कहा:
“हम सिर्फ इलाज नहीं करते, हम विश्वास का निर्माण करते हैं। कृपा हॉस्पिटल का हर एक कदम मधेपुरा के लोगों के स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए समर्पित है। हमारा सपना है कि मधेपुरा चिकित्सा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने और लोग बड़े शहरों की ओर पलायन न करें।”