प्रशांत कुमार/मधेपुरा/ जन सुराज अभियान पर निकले प्रशांत किशोर पर एमएलसी ललन सर्राफ ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा प्रशांत किशोर प्रोफेसनल है वो अपना काम छोड़कर डिरेल हो गए है।
एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में आगामी 2025 और 2029 में भी जदयू और बीजेपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। दरअसल विधान परिषद सत्तारूढ़ दल का उपनेता बनाये जाने पर आज स्थानीय जीवन सदन में मधेपुरा के जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर ललन सर्राफ का भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एव संचालन व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक चौधरी ने किया।
इस मौके पर मौजूद जदयू पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ललन सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिन मुद्दों को लेकर विकास की बात कर रहे हैं,विभिन्न समस्याओं पर भी बिहार की की बात कर रहे हैं,इतना हीं नहीं केंद्र सरकार से बिहार को सहयोग की बात भी करते हैं कई बार पीएम से मिलकर कहा है बिहार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने आगामी 2025 के चुनाव को लेकर अपना लक्ष्य निर्धारित किया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से जो 58 हजार 900 करोड़ का जो विशेष पैकेज मिला है ये तो एक झांकी है अभी प्रति वर्ष और भी पैकेज पर हमारा प्रयास जारी है वह अभी बांकी है । वहीं 2025 में जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के बिहार से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर मूलतः प्रोफेशनल हैं, उनका काम है पार्टियों को चुनाव लड़ने में मदद करना, अपना काम छोड़कर वो डिरेल हो गये हैं। अभी किसी राज्य में चुनाव होगा तो वहाँ का प्रोफेशनल बन कर चले जायेंगे। ये किसी का बी टीम बन कर नीतीश कुमार और एनडीए को नुकसान पहुँचाने का काम बिहार में घूम घूम कर कर रहे हैं। ये हमारे ही लोगों की लिस्ट लेकर उसी पर कसरत कर रहे हैं।
विधान पार्षद श्री सर्राफ ने कहा कि 2025 हीं नहीं बल्कि 2029 में भी जदयू बीजेपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। हमारा लक्ष्य 2010 से भी बेहतर रिजल्ट लाने का है।