अमन कुमार/ मधेपुरा/ मधेपुरा में तीन सौ बेड की क्षमता वाले मॉडल सदर अस्पताल का निर्माण पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन 16 मई को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन के बाद सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जिसमें आईपीडी और ऑपरेशन थिएटर का भी संचालन होगा।
20 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
सिविल सर्जन डॉ. मिथलेश ठाकुर ने बताया कि लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह आधुनिक सात मंजिला अस्पताल जिले के 20 लाख लोगों को उन्नत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। खासकर, जिले के 170 पंचायतों के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
एक ही भवन में सभी सुविधाएं
मॉडल अस्पताल के चालू होने से मरीजों को पैथोलॉजी, एक्स-रे, दवा वितरण जैसी सभी सुविधाएँ एक ही जगह मिलेंगी। पुराने भवन में बेड की कमी के कारण जो परेशानी थी, वह अब दूर हो जाएगी।

विज्ञापन
अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर
अस्पताल में आईसीयू, एनआईसीयू, डायलिसिस, सीटी स्कैन, एक्स-रे जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जिससे गंभीर मरीजों को इलाज के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा आपातकालीन चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कोसी क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत
यह मॉडल अस्पताल न केवल मधेपुरा, बल्कि सहरसा, सुपौल और कोसी क्षेत्र के अन्य जिलों के लोगों को भी लाभान्वित करेगा। इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है।
इस अस्पताल के शुरू होने से नए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति भी होगी, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।