मधेपुरा/ शहर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और लड़कियां शामिल हुई. यात्रा का आयोजन धार्मिक आस्था और श्रद्धा से भरपूर था. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा सुख-समृद्धि की कामना की गई .
कलश यात्रा में महिलाएं और लड़कियां सिर पर कलश रखकर जल भरने के लिए निकली.यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर धार्मिक गीत और भजन की गूंज सुनाई दी.. कलश यात्रा शहर के पुरानी कचहरी के हनुमान मंदिर से निकलकर सुभाष चौक, थाना चौक, पानी टंकी चौक ,सदर अस्पताल चौक,कॉलेज चौक होते हुए पुनः पुरानी कचहरी पहुंची.