मधेपुरा/ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीपीआई अंचल परिषद द्वारा दो दिवसीय डेरा डालो घेरा डालो धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन एक हजार से अधिक की संख्या में अंचल ,प्रखंड परिसर को घेर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया ।दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से सैकड़ों की संख्या में औरतों युवाओं का जुटान शुरू हो गया।उसके बाद एक हजार से अधिक की तादाद में कार्यकर्ताओं ने लाल झंडा के साथ गगनभेदी सरकार एवम् प्रशासन विरोधी नारों के साथ कॉलेज चौक स्थित भूपेंद्र प्रतिमा स्थल होते आक्रोश व्यक्त करते प्रखंड पदाधिकारी कार्यालय में घुसने का प्रयास किया जहां उन्हें रोक दिया गया।उसके बाद प्रखंड परिसर में ही भीड़ सभा में तब्दील हो गई।
सभा को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध वाम विचारक पूर्व कुलसचिव प्रो शचींद्र महतो ने कहा कि आज पूंजीवाद धीरे धीरे गहराई से अपना पैर फैला रहा है जिससे समाज में मध्यम एवम् निचले वर्ग के लोगों की जिंदगी त्राहिमाम है।भारत में शिक्षा,स्वास्थ्य की व्यवस्था ऐसी है जिसका लाभ आम आवाम को नहीं मिल पा रहा है।पूंजीवाद का फैलना आम आवाम के लिए घातक है।सीपीआई जिलामंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा आज सरकारी योजनाओं में घोर अनियमितता पाई जा रही है।दाखिल खारिज लूट खसोट का अड्डा बन गया है।ऐसी कुव्यवस्था के खिलाफ यह शंखनाद बदलाव का संकेत है।प्रांतीय किसान नेता कामरेड रमन कुमार ने आंदोलन को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल समाज में व्यवस्था दोषपूर्ण हो गई है योजना फायदे के जगह शोषण का अड्डा बनने लगा है और यह पदाधिकारी के मिलीभगत से ही हो रहा है इसपर रोक लगाने की जरूरत है।
नौजवान नेता पवन कुमार ने इस अवसर पर बिजली बिल के नाम पर अनाप शनाप बिल भेजना तानाशाही रवैया है।केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक जनहित के योजनाओं के संचालन की सही तरह से समीक्षा हो।वरीय भाकपा नेता शैलेंद्र कुमार और कामरेड जहांगीर ने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनवितरण प्रणाली में बड़े स्तर पर गोलमाल चल रहा है इस पर लगाम लगाने की जरूरत है। ईट उद्योग के मालिक एवम् पदाधिकारी से अवैध उत्खनन चरम पर है।खेत मजदूर यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष कामरेड नंद किशोर,शैलेंद्र सुमन ने कहा कि पंचायती राजव्यवस्था सरजमीन पर लागू कर अफसर साही से मुक्त किया जाए।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को छात्र संगठन एआईवाईएफ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंभू क्रांति,भाकपा नेता दिलीप पटेल, एआईएसएफ राष्ट्रीय परिषद सदस्य हर्ष वर्धन सिंह राठौर,जिला अध्यक्ष मो वसीमुद्दीन नन्हे,एआईवाईएफ जिला सचिव सौरव कुमार आदि ने भी संबोधित करते हुए आंदोलन का समर्थन दिया।

विज्ञापन
जनहित के योजनाओं में लाई जाए पारदर्शिता : दो दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए सीपीआई के अंचल मंत्री बालकिशोर कुमार ने कहा कि आज हालात गंभीर हो गए हैं,सरकारी योजनाओं का लाभ जमीन पर आने से पहले भ्रष्टाचार का शिकार हो जाता है।प्रशासनिक स्तर पर इसमें पारदर्शिता लाने की जरूरत है जिससे आम आवाम को योजनाओं का सही लाभ मिल सके।
नौ सदस्यीय शिष्टमंडल ने बीस सूत्री ज्ञापन बीडीओ को सौंपा ,निदान पर चर्चा : धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन के बाद एक नौ सदस्यीय शिष्ट मंडल ने सदर प्रखंड पदाधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात सभी मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा कर निदान की मांग की।लगभग एक घंटे तक चली वार्ता में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी मांगों को गंभीरता से चर्चा करते हुए सरकारी योजनाओं के यथा संभव लाभ दिलवाने की बात कही।
शिष्ट मंडल में जिला मंत्री विद्याधर मुखिया,अंचल मंत्री बालकिशोर मुखिया, मो जहांगीर ,शैलेंद्र कुमार, दिलीप पटेल,वरीय युवा नेता पवन कुमार, एआईवाईएफ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंभू क्रांति जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर, आदि मौजूद रहे।