मधेपुरा/बीएनएमयू के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (जुलाई-दिसम्बर 2023), सत्र 2023-25 में यूएमआईएस के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन हेतु आवेदन की तिथि 10-13 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है।
उप कुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव ने नामांकन, परीक्षा एवं परीक्षा फल प्रकाशन के कार्यों में गति लाने का निदेश दिया है। तदनुसार स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन की तिथि 29 सितंबर से 9 अक्टूबर तक निर्धारित की गई थी।
डीएसडब्ल्यू प्रो. (डॉ.) राजकुमार सिंह ने बताया कि यूएमआईएस इंचार्ज को निदेशित किया गया है कि पोर्टल का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए।