Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मंदिर निर्माण को लेकर किया गया भूमिपूजन

- Sponsored -

मधेपुरा ब्यूरो/जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर निर्माण को लेकर आज गुरुवार को भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चर के साथ हुआ।

सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर भूमिपूजन के बाद नींव की पहली ईंट माँ दुर्गा मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव सह पूर्व मुखिया सूर्यकुमार पटवे ने स्वयं रखी। तत्पश्चात् भूमि पूजन, शिलान्यास व धर्मध्वजा का पूजन पंडित चंदन द्वारा किया गया। दुर्गा मंदिर कमेटी, युवा, स्थानीय जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवीयों ने शोभा यात्रा निकालकर मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया। भूमि पूजन से पूर्व गाजे बाजे के साथ सैकड़ों लोगों ने बाइक व पैदल शोभायात्रा निकालकर लोगों से सहयोग के साथ-साथ भूमि पूजन में शरीक होने अपील की शोभा यात्रा के दौरान दुर्गा मंदिर परिसर से प्रखंड मुख्यालय, चौक थाना, चौक मुरली चौक, सिनेमा हॉल,चौसा बाजार होते हुए पुनः मंदिर आए जहां मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

विदित हो कि सन 1963 में ही मंदिर का निर्माण किया गया था जो काफी पुराना हो गया था।जिसे लेकर लगातार पिछले दो- तीन वर्षों से मंदिर कमिटी व अन्य लोगों ने मंदिर का नव निर्माण के लिए प्रयासरत थे लेकिन इस बार दुर्गा पूजा से पूर्व ही मंदिर निर्माण को लेकर लोगों ने बैठक कर मन्दिर निर्माण का निर्णय लिया माता दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान फूलाइस करवाया। फूलाइस मिलते ही कमिटी व अन्य बुद्धिजीवी ने कार्य निर्माण को लेकर तैयारियां कर रहे थे। जिसका शुभारंभ गुरुवार को किया गया।

इस दौरान थानाध्यक्ष किशोर कुमार,मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव,पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे,पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान,पुरुषोत्तम अग्रवाल, मनोज भगत,अनिल पौद्दार,महेंद्र प्रसाद,जयप्रकाश मेहता,सांसद प्रतिनिधि कुंदन बंटी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अरुण मण्डल,सुभाष चौधरी, अरविंद यादव,गोपाल साह बीरेंद्र बीरू,आशीष डॉन,अमित कुमार,चक्रधर मेहता,हरिओम चौड़सिया,बिंदेश्वरी पासवान,गुड्डू मुनका,संजय कुमार संजू,अवधेश कुमार भगत,कैलाश पासवान, मृत्युंजय कुमार भगत,मोनी मुनका,मनोहर मोदी,बबलू भगत,राजकुमार अग्रवाल, राधे पंडित,सन्तोष भगत समेत अन्य लोग मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.