उदाकिशुनगंज , मधेपुरा/ दहेज लोभियों ने नव विवाहिता सचिता कुमारी को मंगलवार की रात्रि ससुराल वालों ने फांसी लगाकर मार डाला।मामला उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बसगढ़ा गांव का है जहाँ गमलेश पासवान के पुत्र विशाल पासवान की शादी मृतक पूर्णियां जिले के बी.कोठी थाना क्षेत्र के महिखंड गांव के सिकंदर पासवान की पुत्री सचिता कुमारी (19 वर्ष) के साथ हुआ था ।

विज्ञापन
जानकारी अनुसार घटना मंगलवार की रात्रि जब नवविवाहिता घर में खाना बना रही थी तभी उनके के साथ उसके पति,सास,ससुर समेत सभी परिवार वाले गाली – गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। मारपीट से जब ससुराल वालों का मन नहीं भरा तब विवाहिता के गले में रस्सी बांध कर फांसी से लटका कर मौत के घाट उतारकर सभी लोग घर छोड़ कर फरार हो गया।आस पड़ोस के लोगों ने घटना की सूचना लड़की के मायके वालों को दिया। सूचना पाकर लड़की के परिजनों ने बसगढ़ा पहुंचा तो देखा कि विवाहिता के गले में रस्सी के ज़ख्म का निशान लगा हुआ था और विवाहिता की मौत हो चुकी थी तब परिजनों ने उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष को घटना की आपबीती बताई।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। घटना को लेकर मृतिका की मां अहिल्या देवी ने ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ित कर हत्या का मामला दर्ज कर पति,सास, ससुराल समेत अन्य को नामजद किया है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। नामजद आरोपी घर छोड़ कर फरार है।