जीवन ज्योति बीमा के तहत मृतक​ के आश्रित को मिला दो लाख का अनुदान

अमित कुमार/ घैलाढ़, मधेपुरा/ भारतीय स्टेट बैंक घैलाढ़ ब्रांच के द्वारा सोमवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को दो लाख रुपया दिया गया . भारतीय स्टेट बैंक घैलाढ़ शाखा के शाखा प्रबंधक अजय शंकर प्रसाद के द्वारा प्रखंड के दो आश्रितों को दिनेश यादव चित्ती पंचायत के भगवानी गांव वार्ड नंबर एक निवासी एवं देवकी देवी झिटकिया पंचायत के पथराहा गांव वार्ड नंबर 8 निवासी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो- दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया.

वही शाखा प्रबंधक अजय शंकर प्रसाद ने बताया कि इन दोनों आश्रितों के परिजन भारतीय स्टेट बैंक घैलाढ़ शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत खाता खुलवाया था और उनके द्वारा 436 रुपए प्रतिवर्ष जमा किए जा रहे थे. जिनका निधन हो गया इसके बाद इस योजना का लाभ देने के लिए बैंक से कागजात तैयार कर विभागीय स्तर पर भेजा गया .इसके बाद सरकार द्वारा इस योजना के तहत दो लाख की राशि दोनों खाताधारक के खाते में भेजी गई. जिसका पासबुक प्रिंट कर व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके उत्तराधिकारी को दिया गया. शाखा प्रबंधक ने कहा कि 436 रुपये सालाना प्रीमियम वाली जीवन ज्योति योजना के तहत व्यक्तियों को मृत्यु के मामले में दो लाख नॉमिनी को मिलता है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना का लाभ हर किसी को लेना चाहिए.

इस मौके पर उपशाखा प्रबंधक नितेश कुमार, शाखा कैशियर सुमन कुमार व मुरारी कुमार एवं शाखा कर्मि रविंद्र कुमार, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे .

Comments (0)
Add Comment