“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

अफजल राज/ पुरैनी,मधेपुरा/ प्रखंड को हरा भरा बनाये रखने के लिए बृहस्पतिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में मनरेगा के सहयोग से हजारो पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम पदाधिकारी रजा ईकवाल ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में लगभग 22 सो पौधा लगाया गया।
वहीं नरदह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश मेहता व जिला प्रधान महासचिव युवा जदयू बिक्की मेहता ने अपने पंचायत के वार्ड संख्या 09, 10 सहित कई वार्डों में वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के दौरान जदयू नेता बिक्की मेहता ने कहा कि वृक्ष से न केवल छाया, लकड़ी, पर्यावरण संतुलन, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए फल भी मिलता है। इसलिए अपने आसपास कम से कम एक या दो फलदार वृक्ष जरूर लगाना चाहिए।

वहीं मुखिया प्रतिनिधि मुकेश मेहता ने कहा ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपनी मां की याद को चिर स्थायी बनाये एंव धरती मां को भी सवारें।

मौके पर लेखापाल अमरेंद्र कुमार, कनिय अभियंता किशन पंडित, पंचायत तकनीकी सहायता अनिल कुमार, रोजगार सेवक मनीष कुमार, बीएफटी आशुतोष कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर विवेक कुमार व राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहें।

Comments (0)
Add Comment