ग्वालपाड़ा (मधेपुरा)। अरार ओपी क्षेत्र में दिन दहाड़े बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एचडीएफसी बैंक कर्मियों से तेरह लाख नब्बे हजार रुपए लूट लिये। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिन के लगभग 11 बजे एचडीएफसी बैंककर्मी आलोक कुमार एक किराए की ऑल्टो कार बीआर 11 A E8 647 से मधेपुरा से बिहारीगंज शाखा आ रहा था। अरार ओपी क्षेत्र के अरार घाट पुल के पास हाथियार से लैस बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने कार को ओवर टेक कर रोक दिया और लगभग तेरह लाख नब्बे हजार रुपए लूट कर हवा में गोली चलाते हुए फरार हो गए।
लूट के क्रम में बैंककर्मी आलोक कुमार के साथ मारपीट भी की गई। घटना की जानकारी मिलते ही अरार ओपीध्यक्ष विकाश कुमार, ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष विजय पासवान, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार राय, उदाकिशनगंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी पुलिस पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की।
घायल बैंककर्मी का इलाज सीएचसी में किया गया। लोगों के द्वारा चालक की साजिश मानी जा रही है। घटना की पुष्टि पुलिस पदाधिकरी के द्वारा की गई। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि कार के चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।