सिंहेश्वर मंदिर : टाइल्स पर फिसलकर पूरे दिन जख्मी होते रहे श्रद्धालु, आज फिर एक गंभीर रूप से हुए जख्मी
प्रशांत कुमार/मधेपुरा/ सावन के दूसरे सोमवारी को बाबा सिंघेश्वर के धाम में लाखों लोगों की भीड़ देखी गई। इस दौरान मंदिर परिसर के फिसलनदार टाइल्स के शिकार लोग पूरे दिन होते रहे।आज फिर एक सत्तर वर्षीय बुजुर्ग श्रद्धालु बुरी तरीके से जख्मी हो गए। लहुलहान स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार भवानीपुर निवासी कमलकांत झा आज पूजा करने मंदिर पहुंचे थे इस दौरान वो टाइल्स पर फिसल गए और जख्मी हो गए। बाद में उसे सेवा मिशन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाहर लाया गया और फिर इलाज के लिए ले जाया गया।
जानकारी हो कि मंदिर परिसर में जो टाइल्स लगाया गया है वो काफी फिसलन दार है।लगातार लोग इसका विरोध कर रहे है। सोशल मीडिया पर लोग खासा आक्रोशित है और इसे बदलने की मांग कर रहे है। अभी कल एक मजदूर की मौत इसी टाइल्स पर फिसलने से हो गई थी।