सिंहेश्वर,मधेपुरा/ सदर थाना क्षेत्र के मनहारा- साहुगढ़ के रास्ते में दो युवक को पूर्व की रंजिश के कारण गोली मार दी गई. इसमें एक युवक को गोली कमर में लगी जबकि दूसरे को जांघ में लगी. डॉक्टर प्रियरंजन भास्कर ने बताया कि दोनों युवक खतरे से बाहर है. साहुगढ़ दो बाजार टोल वार्ड संख्या नौ निवासी क्रांति कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त सहरसा जिला के सौरबाजार अंतर्गत भपटिया सुहट वार्ड संख्या नौ निवासी मनीष कुमार जो अपने नानी घर मनहारा में रहता है के साथ मनहारा स्थित मेला देखने आया था. उसी बीच दो युवक जिससे पूर्व में झगड़ा हुआ था. उसे रेकी करते हुए देखा. जिसके बाद मेला से निकल कर घर जाने लगा. इसी बीच चुल्हाय चौक से आगे चुरा मिल के पास दोनों युवक के रुकने के लिए कहा. नही रुकने पर गोली चला दी गई. गोली क्रांति कुमार को कमर में लगी. जबकि मनीष कुमार को जांघ में गोली लगी फिर भी गाड़ी को भगाता रहा. जब पैर काम करना बंद कर दिया तब उसे लगा की गोली लग गई है. वहीं मधेपुरा सदर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है कार्रवाई की जा रही है.
Comments are closed.