सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैथिली सुपरस्टार गौरव ठाकुर ने प्रस्तुति देकर बांधा समां

कुमारखंड,मधेपुरा/मुजाहिद आलम/कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 में सार्वजनिक छठ पूजा के मौके पर दो दिवसीय मेला का आयोजन मुखिया प्रतिनिधि नंदन कुमार के द्वारा किया गया। मेला में सोमवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व मुखिया गणेश जी दास और मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने फीता काटकर किया। मेला में आए हुए दर्शक को और जनप्रतिनिधि को संबोधित करते हुए श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने कहा छठ पर्व के मौके पर पहली बार इस सुदूर इलाके में मुखिया प्रतिनिधि नंदन कुमार और स्थानीय युवा के द्वारा मेला का आयोजन करना और लोगों के बीच आपसी भाईचारे के साथ मेला लगवाना सराहनीय कदम है। मेला दो दिलों का मेल है यह मेला आप तमाम युवा स्थानीय ग्रामीणों का है। आपसी भाईचारे के साथ मेला का आनंद ले ।

कार्यक्रम में मैथिली गायक गौरव ठाकुर, गायिका ममता माही और उनकी पूरी टीम द्वारा प्रस्तुति दी गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन साहिल राज ने किया ।उन्होंने एक से बढ़कर एक चुटकुले शेरो शायरी से दर्शकों को पूरी रात बांधे रखा। मेला में आने जाने वाले लोगों के लिए मेडिकल कैंप, सुलभ शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर श्रीनगर पुलिस मेला कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ता   भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात दिखे।

Comments (0)
Add Comment